Add To collaction

15. सितारों के आगे जहाँ

*आधे-अधूरे मिसरे-15*
~~~~~~~~~~~~
*सितारों के आगे जहाँ*
~~~~~~~~~~~

सितारों के आगे जहाँ और भी हैं।
यही इक नही आसमाँ और भी हैं।

अभी से गिरेबाँ नही चाक करिए,
ज़रा सुनिए तो दास्ताँ और भी हैं।

रखे सब्र कह दो ये बस राहगुज़र है,
अभी मंजिलों के निशाँ और भी हैं। 

ज़रा सुनिए तो बाद कहने के अपने,
समझते नही क्यूँ ज़ुबाँ और भी हैं।

सभी दिल की हालत ना इक जैसी होगी,
हर एक दिल का अपना बयाँ और भी हैं।

फ़राज़ (क़लमदराज़)
S.N.Siddiqui
@seen_9807

   20
1 Comments

सुन्दर अति सुन्दर

Reply